रिपोर्टर जावेद हुसैन ज़ैदी
रामपुर जिले की टाण्डा तहसील में सेवारत स्वार निवासी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को कोरोना पोजेटिव पाए जाने के बाद स्वार में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने कर्मचारी के परिवार को क्वारंटाईन के लिए रामपुर भेज दिया है साथ ही पूरे मोहल्ले को सेनीटाइज करा कर सील कर दिया गया है।
नगर के मोहल्ला चक बाबा मैरिज हाल के पीछे रहने वाला युवक टाण्डा तहसील में नायब तहसीलदार की गाड़ी चलाता है। टाण्डा में कोरोना पोजेटिव पाए जाने के बाद हॉट स्पॉट घोषित हुआ और अधिकारियों ने लाकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए भ्रमण किया। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी उसी टीम का हिस्सा रहा। टाण्डा के 25 कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई लेकिन इस कर्मी की रिपोर्ट पोजेटिव आई जिसको लेकर प्रशासन में हड़कम्प मच गया।
इधर स्वार में भी नागरिकों में हड़कम्प की स्थिति है। लोग ख़ौफ़ज़दा हो गए हैं। इस बीच स्थानीय प्रशासन हरकत में है और लाकडाउन पालन के लिए अतिरिक्त प्रयास किये गए हैं। सबसे पहले मोहल्ले को सेनीटाइज कर दिया गया। पीड़ित के परिवार के सभी सदस्य रामपुर ले जाये गए हैं जहां उन्हें क्वारंटाइज कराया गया है।
इस बीच प्रशासन ने मोहल्ले को पूरी तरह से सील कर दिया है। प्रशासनिक कर्मचारियों ने बैंक ऑफ बड़ौदा से लेकर राजस्व संग्रह अमीन के घर तक पूरी बेरिकेटिंग कर दी है। इस बीच एसडीएम आरके गुप्ता, सीओ ब्रह्मपाल सिंह और कोतवाल ने इस क्षेत्र के लोगों को आगाह किया है कि वह अपने घरों से बाहर न निकलें। आवश्यक सामग्री उनके घर तक पहुंचेगी।