बहेड़ी में बाइक से लखीमपुर खीरी जा रहे शिक्षक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत । गुड़वारा के पास हाइवे पर ईंट से भरे तांगे से हुई थी बाइक की टक्कर दरअसल बहेड़ी के मोहल्ला अब्बास नगर के रहने वाले मौलाना मोहम्मद अहमद जो कि लखीमपुर खीरी में एक सरकारी स्कूल में शिक्षक है जो कि दो दिन पहले बहेड़ी में एक शादी में शामिल होने आए थे । आज सुबह में मौलाना प्लेटिना बाइक से अपने बेटे के साथ लखीमपुर खीरी जाने के लिए निकले थे । जैसे ही मौलाना हाइवे से गुड़वारा गांव के पास पहुचे तो उल्टी दिशा से आ रहे ईंट से भरे तांगे में उनकी बाइक टकरा गई थी जिसमे मौलाना गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनका बेटा भी घायल हो गया था । हादसा होने के बाद तुरंत स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुच गए और 108 पर फोन करके एम्बुलेंस को बुला लिया । एम्बुलेंस से बरेली ले जाते समय रास्ते मे ही मौलाना की मौत हो गई ।जिनको पुलिस के द्वारा बरेली के जिला अस्पताल ले जाकर उनके लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । वही मौलाना के परिवार वालो को जब उनकी मौत की सुचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। एक साल पहले मौलाना ने अपनी बड़ी बेटी की शादी की थी और दूसरी बेटी के शादी के तैयारी में लगे हुए थे ।