तीन दिन से लापता युवक का मिला शव

ब्यूरो चीफ शाहिद अंसारी
बरेली में तीन दिन से लापता व्यक्ति की लाश न्यू रेलवे मॉडल कालोनी में संगधित परिस्थितियों में मिली ।म्रतक का प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा था विवाद। सीबीगंज थाने में दर्ज थी गुमसुदगी की रिपोर्ट। दरअसल बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र राजू का प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा थाऔर पिछले तीन दिनों से ये राजू लापता था जिसकी गुमशुदगी की सूचना सीबीगंज थाने में दर्ज कराई थी। आज इज़्ज़तनगर थाना क्षेत्र के न्यू रेलवे मॉडल कालोनी में एक मकान के














