
उप संपादक कॉर्बेट बुलेटिन
मोहम्मद जाकिर अंसारी
हल्द्वानी, नैनीताल उत्तराखंड

कॉर्बेट बुलेटिन संपादक फारूकी
कालाढूंगी थाना के सामने तेज रफ्तार पिकप ने फारूकी पत्रकार को उनकी वाइक को सामने से जबरजस्त टक्कर मार दी

जिमसें वार्ड सभासद पति फारूकी गंभीर रूप से घायल हो गए इस हादसे में फारूकी के पसली फेक्चर हुई है

हादसे में पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है हादसे देख राहगीरों द्वारा फारूकी को कालाढुंगी स्वास्थ्य केंद्र हॉस्पिटल पहुँचाया गया जिसके बाद फारूकी की हालत नाजुक देखते हुए डाक्टरो के द्वारा हलद्वानी को रैफर किया गया है पिकअप चालक सहित अपनी वाहन के साथ मौके से फरार हो गया इस हादसे में फारूकी को गंभीत चोट आई है जिनका इलाज बरेली के एक निजी हॉस्पिटल चल रहा है
