त्यौहारी सीजन में भी प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी
रिपोर्ट- अशोक सरकार
खटीमा शहर के अंदर प्रशासन की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने और जद में आए मकानों व दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई लगातार जारी है। कोरोना महामारी के चलते लंबे समय से व्यापारियों का कारोबार बुरी तरह से चौपट हो गया है, व्यापारी वर्ग भुखमरी के कगार पर है,
दूसरी तरफ माननीय उच्च न्यायालय व जिला अधिकारी के आदेश के क्रम में प्रशासन की टीम ने भी अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों के मकानों व दुकानों को मलबे में तब्दील कर दिया है, व्यापारी वर्ग बुरी तरह से हैरान व परेशान है पेट पालने तक को मोहताज है। व्यापारी वर्ग में एक आस थी कि दीवाली जैसे त्योहारी सीजन में व्यापार में कुछ इजाफा होगा लेकिन इस पर भी प्रशासन ने पानी फेर दिया। व्यापारी वर्ग का कहना है कि अगर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करना ही था तो कुछ मोहलत देकर त्यौहार के बाद कार्रवाई कर लेते परंतु प्रशासन ने एक न सुनी । इधर एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट का कहना है कि माननीय हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में नगर में अतिक्रमण की कार्रवाई की जा रही है।
