थानाध्यक्ष बनभूलपुरा ने उठाया समाज को कानून सिखाने का संकल्प
रिपोर्ट यूसुफ वारसी हल्द्वानी
हल्द्वानी बनभूलपुरा पुलिस द्वारा कोरोना वायरस a कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सुरक्षा एवं बचाव रोकथाम हेतु चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत थाना अध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा क्या क्या कार्यवाही की गई।

वाहन चालकों के द्वारा
लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर एमबी एक्ट के अंतर्गत कुल 10 चालान कर संयोजन शुल्क ₹ 5000 वसूल किया गया तथा 01 चालान कोर्ट के किए गए ।
लाक-डाउन के उलंघन में
अनावश्यक घुमते बीना मास्क लगाएं 65 लोगों का चालान कर 13,000 रूपये संयोजन लिया गया .
अतिक्रमण अभियान
के अंतर्गत ताज से केमू और ताज से लाइन नम्बर-18 तक अतिक्रमण हटाया गया तथा 03 वाहनों पर जेमर लगाया गया । पुलिस एक्ट में 05 चालान कर 125
0 रूपए संयोजन शुल्क लिया गया ।
4 83 police act में 13 लोगों के चालान किये गये जिसमें 09 किरायेदार सत्यापन व 04 अतिक्रमण के चालान है
। बनभूलपुरा थाना अध्यक्ष सुशील कुमार इन दिनों काफी चर्चाओं का विषय बने हुए हैं जिसके चलते किसी भी अपराधी को उन्होंनेेे सब के खिलाफ कार्यवाही करने का मन बना लिया है। जो कि अपराधियों के लिए बहुत बुरी खबर है इसके चलते बनभूलपुरा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है कि अपराध पर काफी अंकुश लगता जा रहा है वह दिन दूर नहीं जिस दिन बनभूलपुरा क्षेत्र पूरी तरीके से पहले जैसा नजर आएगा आएगा।
