रिपोर्टर मो० हनीफ़ हल्द्वानी
हल्द्वानी सोमबार को बनभूलपुरा पुलिस कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते थाना अध्यक्ष सुशील कुमार द्वारा युद्ध स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें सही लोगों के चालान काटे गए तो कई लोगों के वाहनों को सीज भी किया गया

साथ ही 25 लोगों को बिना कारण घूमते बिना मास्क लगाए देखा गया जिनको गिरफ्तार भी किया गया महामारी के दृष्टिगत सुरक्षा एवं बचाव रोकथाम हेतु चेकिंग के दौरान
वाहन चालकों के द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर एमबी एक्ट के अंतर्गत कुल 48 चालान कर संयोजन शुल्क ₹ 23,500 वसूल किया गया .
चैकिंग ताज चौक, गोला पीकेट, इन्द्रानगर रेलवे क्रासिंग, बरेली रोड़ पर एसआई मंगल सिंह एएसआई बलवंत कंबोज एसआई कुसुम रावत एस आई सादिक हुसैन थाना गेट बनभूलपुरा पर एसआई कृपाल सिंह द्वारा चेेेकिंग की गई।
लाक-डाउन के उलंघन में अनावश्यक घुमते बीना मास्क लगाएं 25 लोगों को गिरफ्तार किया बाद हिदायत पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान कर सुपुर्द किया गया ।
थाना अध्यक्ष सुशील कुमार द्वाराा अतिक्रमण अभियान के अंतर्गत ताज से केमू और ताज से लाइन नम्बर-18 तक अतिक्रमण हटाया गया
तथा चस्पा चालान किये व 4 वाहनों में जेमर लगाया गया । थाना अध्यक्ष सुशील कुमार का कहना है अतिक्रमण अभियान और चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा नियमों का उल्लंघन करने वाले को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
