थाना मुखानी क्षेत्रान्तर्गत हुई चोरी का 24 घंटे में सफल अनावरण
रिपोर्टर युसूफ आरसी
हल्द्वानी में शिकायतकर्ता श्री गोपाल सिंह रावत निवासीगण-कुसुम खेड़ा मुखानी द्वारा थाना मुखानी में सूचना दी गई थी विगत 12 अक्टूबर 2020 की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा उसकी दुकान हनुमान मंदिर के सामने श्री महाकाली ट्रेडर्स दुकान के शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर से गल्ले से 10,20,50,100,200 के कुछ शिकायतकर्ता के आधार कार्ड, बिल बुक इत्यादि चोरी कर लिए गये। जिस संबंध में थाना मुखानी में एफ. आई. आर. कर मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक संजीत कुमार राठौर थाना मुखानी के सुपुर्द की गई। बंद दुकान से चोरी की घटना के संबंध में थानाध्यक्ष मुखानी श्री भगवान सिंह महर के नेतृत्व में मुखानी पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों से पूछताछ एवं सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को खंगाला गया परिणाम स्वरूप अभियोग पंजीकरण के महज 24 घंटे के अंतराल में मुखानी पुलिस द्वारा चोरी की उपरोक्त घटना में संलिप्त एक व्यक्ति निवासी- पीलीकोठी पंचशील कॉलोनी फेस-1 थाना मुखानी जनपद नैनीताल को दूकान से चोरी हुए रुपए, सामान एवं आला नकाब के साथ गिरफ्तार किया गया। युवक में आईपीसी धारा की बढ़ोतरी की गई है।
