कालाढुंगी नगर के एक बीजेपी नेता की दबंगई बार बार देखने को मिली है आरोप है कि देर रात्रि इन नेता ने एक पत्रकार व उनके साथी को एक पार्टी के दौरान तमंचा दिखाकर जानसे से मारने की धमकी देते हुए कान पर तमंचा रख धमकाते हुए सट्टे की खबर न छापने की हुड़की दिखाकर अखबार बंद करने की धमकी भी दे डाली और साथ ही मारपीट कर डाली यही नहीं, नगर पंचायत के बाहुबली के साथ सट्टे धारियों भी नगर में पूरी हनक दिखाते है बात यही नही रुकती फारूकी पत्रकार के साथ नगर के बाहुबली नेता के करीबी सट्टे को अंजाम देने बाले बलबंत हत्या कांड के मास्टरमाइंड को इन नेता का खुला संगरक्षण प्राप्त है इस मामले में कमरुद्दीन ने थाने में तहरीर देकर नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है कमरुद्दीन ने इन नेता पर पिस्टल व जानसे मारने धमकी देने का भी आरोप लगाया है पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस के उच्चधिकारियों से की है उसने नैनीताल तिराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मांग भी की है जिसका सबूत के तौर पर कमरुद्दीन ने अपने सीसीटीवी के फुटेज निकालकर कार्यवाही की मांग की हैं कमरूदीन का आरोप है कि जिनमें बीजेपी नेता और उसके गुर्गे सीसीटीवी में दबंगई करते दिखाई देंगे।

पीड़ित ने बताया जान का खतरा
पीड़ित कमरुद्दीन के मुताबिक, बीजेपी नेता ने अपने गुर्गों के साथ आकर उससे अभद्रता और मारपीट की पीड़ित का आरोप है कि बीजेपी नेता ने उसे धमकी भी दी पुलिस ने कमरुद्दीन की शिकायत पर बीजेपी नेता और उसके गुर्गों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्यवाही की बात कर रही है पुलिस फिलहाल मामले की तफ्तीश जुट गई है।
