श्रीमती इंदिरा हृदयेश नेता प्रतिपक्ष ने बढ़ाया टीम थालसेवा का हौंसला
हल्द्वानी: टीम थालसेवा ने आज अपनी भोजन सेवा की 5 लाख थाली का आंकड़ा छू लिया । इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इंदिरा हृदयेश ने इस सेवा कार्य मे आकर भोजन की गुढ़वत्ता जांची व थालसेवकों का हौसला बढ़ाया । उन्होंने यह भी देखा कि भोजन आर.ओ. पानी पर ही पकाया जा रहा है
कोरोना संकट में टीम थाल सेवा प्रतिदिन 1700-1800 भोजन पैकिट्स, पुलिस पिकेट्स तक पहुंचा रहे है , जहां से पुलिस अधिकारी गरीब। जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचा रहे है ।
शहर में कोरोना संकट में ड्यूटी दे रही पुलिस और अन्य सदस्यों के लिए बड़ती गर्मी को देखते हुए टीम थाल सेवा द्वारा हल्द्वानी की सभी पुलिस पिकेट्स पर 20-20 लीटर के ठंडे पानी के केन रखने की सेवा भी शुरू कर दी है ।
कोरोना संकट में अभी तक थाल सेवा टीम और रोटी बैंक मिलकर लगभग 31020 भोजन पैकेट्स की सेवा कर चुकी है , साथ ही 1412 राशन किट की सेवा भी संस्था द्वारा की गई है ।
18 अकटुबर 2018 से शुरू हुई थालसेवा में आज 5 लाख भोजन थाल परोसने का आंकड़ा भी छू लिया ।
सेवादारों में अध्यक्ष दिनेश मानसेरा , उपाध्यक्ष उमंग वासुदेवा , राजीव बग्गा , गिरीश गुप्ता , संजय बग्गा , गिरीश मेलकानी , अतुल वर्मा , प्रवीण मित्तल , दयाल पांडेय , चन्द्र शेखर वर्मा , तरुण सक्सेना , रवि यादव , सरयू प्रसाद , रक्षित वर्मा , रितेश आनन्द , चन्द्र शेखर वर्मा , सुमित बांगा दीपक वर्मा , जीत सिह , हिमांशु बिष्ट , राकेश पाण्डे , लवकुश यादव , दिनेश , आदि सेवा दे रहे है ।