
संवाददाता
शाहिद अंसारी
जिला बरेली
बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र में दबंगों ने घर मे घुसकर महिला को मारी गोली । बचाने आये सास व देवर को भी दबंगो ने पीटकर घायल किया ।
आनन फानन में पुलिस को दी सूचना ।पुलिस को देखकर भागे दबंग ।पुलिस ने महिला को गंभीर हालत में बरेली भेजा ।

दरअसल बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के करीमगंज में पीड़ित का आरोप है कि घर मे घुस कर प्रधान पक्ष के लोगों ने मारपीट करने लगे यही नहीं महिला प्रधान पति सफदर उर्फ बिल्लू ने अवैध हथियार से गोली भी चला दी जो कि घर मे पीड़ित परिवार के बहु के जाके लगी ।
इसी बीच में बचाब करने आये सास व देवर को भी प्रधान पक्ष के लोगो ने पीटकर घायल कर दिया।
हंगामा होने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित कर दिया ।
मौके पर पॅहुची पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गए।
पुलिस ने गोली लगने से हालात गम्भीर होने पर नाजरा

को बरेली भेज दिया।
पुलिस ने नाजरा के देवर यासीन व सास जीनत को उपचार के लिए एक सी एच् सी बहेड़ी भेजकर जांच में जुट गई।

वही सी ओ बहेड़ी रमा नन्द राय ने घटनास्थल पर पहुच कर मुआयना किया ।।
