ब्रेकिंग न्यूज़
ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसा
दमखोदा के ग्राम खजूरीखेड़ा में काशीराम की नुक्कड़ सभा की गई
बहेड़ी तहसील के ब्लॉक दमखोदा के ग्राम खजुरीखेड़ा में डॉo जय प्रकाश सिंह के बहुजन समाज पार्टी के सहयोगी मिशन (मिशन काशीराम मैं भी काशीराम) की नुक्कड़ सभा हुई जिसमें मुख्य अतिथि बरेली मण्डल अध्यक्ष कौशल भीमबादी एवं मण्डल उपाध्यक्ष मान सिंह गौतम तथा विशिष्ट अतिथि सोहराव सिंह आज़ाद जी एवं श्री अरुन सागर बरेली मंडल कोसाध्यक्ष एवं 118 विधानसभा के पदाधिकारी मौजूद रहे।
तथा 118 विधानसभा बहेड़ी के विधानसभा अध्यक्ष पवन सागर को प्रोमोट कर जिला उपाध्यक्ष का पद दिया गया तथा विधानसभा बहेड़ी के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार को बहेड़ी विधानसभा का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। सभा मे मुनेंद्र गौतम, मान सिंह जौहर , डाल चंद सागर बौद्ध एवं संजीव कुमार तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
