हल्द्वानी श्री बलवंत सिंह मेहरा ( बललू मेहरा )एवं श्री हरि सिंह बिष्ट संग 1 दर्जन से अधिक जागरूक ,कर्मठ एवं जिम्मेदार बमोरी क्षेत्र के स्थानीय प्रेरित होकर आज निवासियों ने डॉक्टर इन्दिरा हदयेश नेता प्रतिपक्ष विधायिका के विकास कार्यों से प्रेरित होकर आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की मानवी नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इन्दिरा हदयेश ने सभी सम्मानित नए सदस्यों को फूल माला पहनाकर कांग्रेस परिवार में स्वागत किया और सभी को साथ लेकर बूथ स्तर तक कांग्रेस की मजबूती व क्षेत्र के सर्वागीण विकास के लिए कार्य करने की बात कही मानवी नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इन्दिरा हदयेश के हल्द्वानी निजी आवास में 1 दर्जन से अधिक जागरूक कर्मठ वह जिम्मेदार बमोरी क्षेत्र के निवासियों ने ए0आई0सी0सी0 सदस्य श्री सुमित हृदेश प्रदेश सचिव उत्तराखंड कांग्रेस श्री कानू बिष्ट पार्षद श्री विनोद धानी पूर्व प्रधान श्री मुकुल बलुटिया की गरिमामय उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर बमोरी क्षेत्र में कांग्रेस की मजबूती हेतुकार्य करने का संकल्प लिया
श्री बलवंत सिंह मेहरा उर्फ (बल्लू मेहरा) व श्री हरि सिंह बिष्ट के साथ हरिश्चंद्र बागोड़ा ,दीवान सिंह बिष्ट, रजत बोरा ,ललित नेगी, प्रदीप सिंह बिष्ट, मोहन सिंह जीना, यतेंद्र जोशी ,प्रशांत सिंह ,डॉ राकेश दानी ,उमेश मार्तोलिया, अजय बेलवाल, निखिल बिष्ट ,ने कांग्रेस में शामिल होकर प्राथमिक शब्द सरिता ग्रहण की इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह नेगी, शौरभ भट्ट, नेत्र बल्लभ जोशी डी०के0पंत ,नितिन बलुटिया तरुण शाह देवेंद्र कंडवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे