
उप संपादक कॉर्बेट बुलेटिन
मोहम्मद जाकिर अंसारी
हल्द्वानी, नैनीताल उत्तराखंड
दिल्ली के युवक ने शादी का झांसा देकर लड़की के साथ बनाए शारीरिक संबंध

शादी का झांसा देकर बनाए युवती से शारीरिक संबंध शादी का झांसा देकर होटल में बुलाकर किया यौन शोषण यह पूरा मामला फेसबुक से शुरू हुआ जैसा कि हम आपको बताते चलें कि पूरा मामला इंदिरा नगर वार्ड नंबर 14 हल्द्वानी का है

जिसमें 2 वर्ष पूर्व लड़की का परिचय मोहम्मद अकरमुल हक 28 वर्ष फेसबुक पर हुआ दोनों का प्यार परवान चढ़ा चढ़ते ही चढ़ते लड़का हल्द्वानी होटल में ठहरा ठहरने के उपरांत लड़की को होटल में बुलाकर शुरू हुई बातचीत यह क्रम काफी समय तक चलता रहा। अकरमुल हक हल्द्वानी युवती से शादी की बात कहकर हल्द्वानी होटल में लड़की को शादी का झांसा देकर बनाता रहा शारीरिक संबंध

फिर कुछ समय के बाद अकरमुल हक ने लड़की को शादी की बात कहकर दिल्ली बुलाया जब लड़की घर से गयाब हुई तो परिवार वालों ने लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट बनभूलपुरा थाने में दर्ज कराई इसी दौरान एक होटल ग्रीन व्यू सेक्टर 57 ए ब्लॉक नोएडा में दोनों लड़की लड़का होटल में 4 दिन 26 27 28 29 जून 2019 में साथ रहे और इस बीच भी लड़के ने शारीरिक संबंध बनाए लड़की शुरुआत से ही संबंध की अनुमति यह सोच कर देती रही कि अकरमुल हक उससे शादी करेगा । लेकिन उसने युक्ति से शादी नहीं की और यह कहकर वापस हल्द्वानी भेज दिया कि मैं उसे 1 महीने बाद कोर्ट मैरिज करूँगा। लड़की ने घर वापस आने पर अकरमुल हक के बारे में पूरी बात बताई अकरमुल हक ने घरवालों
से शादी के वादे किए और शादी के लिए 6 महीने का समय मांगा। इसके बाद 2 महीने बाद लड़की ने फोन मिलाया लेकिन फोन नहीं लगा इसी तरीके से लड़की बार-बार फोन मिलाती रही लेकिन फोन पर कोई जवाब नहीं मिला । उसका फोन ना उठाना ये कहानी काफी समय चली लड़की ने मजबूर होकर रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल कर मुकदमा दर्ज किया और अकरमुल हक को मुखबिर की सूचना रेलवे स्टेशन हल्द्वानी से गिरफ्तार कर जेल भेजा।
