नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। कापसहेड़ा की ‘ठेके वाली गली’ में एक ही बिल्डिंग में 41 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दरअसल, दिल्ली के कापसहेड़ा में एक मकान में 18 अप्रैल को एक कोरोना का मामला सामने आया था। घनी आबादी का इलाका देखते हुए प्रशासन ने 19 अप्रैल को इलाके को सील करने के आदेश दे दिए थे। इसके बाद यहां के 95 लोगों के सैंपल 20 अप्रैल को और 80 लोगों के सैंपल 21 अप्रैल को लिए गए और यह सैम्पल नोएडा की NIB लैब में भेजे गए। कुल मिलाकर 175 लोगों के सैंपल में से 67 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आज आई है। इनमें से 41 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उत्तराखंड में भी नही थम रहा कोरोना का कहर आज एक और रुद्रपुर में कोरोना संक्रिमत मिला जिसे जिला अस्पताल के आईसूलेशन में भर्ती किया गया है।