रामपुर में दुकाने खोलने पर पालिका ने वसूला जुर्माना
रामपुर में दुकाने खोलने पर पालिका ने वसूला जुर्माना
लॉक डाउन में नियमों की धज्जियां उड़ाने वालो पर एक बार फिर प्रशासन का चाबुक चला है। पालिका ने अवैध तरीके से खुली दुकानों पर जुर्माना लगाया है।
जिले में पांच केस पॉजिटिव मिलने के बाद से प्रशासन ने सतर्कता बड़ा दी है। जिसके चलते एसडीएम ज्योति गौतम और ईओ छोटे कन्हिया सिंह रोज सुबह चला रहे चेकिंग अभियान। लॉक डाउन का उलंघन करने वालो पर कड़ाई से पेश आरहा प्रशासन। नियमो को ताक पर रख कर दुकानें खोले बैठे दुकानदारो एवं मेडिकल स्टोरों पर एसडीएम ने कसा शिकंजा। नगर के बिलासपुर मार्ग और स्टेशन रोड पर स्थित दो किराना स्टोरों एवं नगर स्थित आठ मेडिकल स्टोरो का लॉक डाउन उलंघन करने पर दस हज़ार पांच सौ रुपये का जुमार्ना बसूल किया। साथ ही नियमो का पालन कर दुकानें समय पर खोलने की हिदायत दी।और दुकान पर बैठते समय मास्क और ग्लव्स पहने को कहा। नगर पालिका ईओ ने लोगो इस दौरान मास्क भी बाटे और बिना मास्क लागये घर या दुकान पर न बैठने की अपील की