रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
मुकेश बोरा अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं की घोषणा ।
दुग्ध उत्पादकों को ₹2 रुपए की दी गई बढ़ोतरी राहत की खबर ।
इस लकडाउन में सबसे ज्यादा नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा किया गया काम ।
अध्यक्ष द्वारा सभी प्रबंधक कमेटी एवं बोट के मेंबर एवं कर्मचारी और दुग्ध उत्पादकों को दिया धन्यवाद संकट की घड़ी में सभी लोगों ने मिलकर किया काम । दीया मेरा साथ
आगे भी क्षेत्र के लोगों को समय से दूध मक्खन घी पनीर योगर्ट और सभी पदार्थ समय से मोहिया कराए जाएंगे ।
उत्पादकों ने भी मुकेश बोरा का किया धन्यवाद ।
मुकेश बोरा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड सरकार और दुग्ध मंत्री धन सिंह रावत जी के प्रयासों से समय से अच्छे काम और जनता के बीच में तेजी से बढ़ते कदम की ओर नैनीताल दुग्ध संघ दीया













