29 हजार दुग्ध उत्पादकों को एरियर के रूप में एक करोड़ एक लाख रुपये की धनराशि की जाएगी वितरित
संवाददाता जफर अंसारी
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लालकुआं दीपावली पर देने जा रहा दुग्ध उत्पादकों एवं अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, बोर्ड के कार्यकाल को 2 वर्ष पूरा होने के बाद दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नैनीताल दुग्ध संघ ने लिया बड़ा निर्णय, जिले की लगभग 582 दुग्ध समितियों के लगभग 29 हजार दुग्ध उत्पादकों को एरियर के रूप में वितरित की जाएगी एक करोड़ एक लाख रुपये की धनराशि:- मुकेश बोरा, अध्यक्ष, दुग्ध संघ दुग्ध संघ के कर्मचारियों को भी दीपावली के अवसर पर मिलेगा एरियर का तोहफा, त्योहारी सीजन के मद्देनजर दुग्ध संघ बाजार में जल्द उतरेगा आँचल ब्रांड की बाल मिठाई चॉकलेट और मिनरल वाटर:- मुकेश बोरा, अध्यक्ष, दुग्ध संघ बोर्ड की बैठक में मुख्य रूप से दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा प्रबंध कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मेहरा, सदस्य हेमा देवी, गीता दुम्का, शेखर चंद्र जोशी, भगत सिंह कुमटिया, राजेंद्र प्रसाद आर्य, किशन सिंह, राज्य सरकार के प्रतिनिधि आनंद सिंह नेगी एवं सामान्य प्रबंधक डॉ एच एस कुटोला मौजूद रहे।
