


दूल्हे के भाई के द्वारा हवाई फायरिंग करके डराया गया बैंकट हॉल मैनेजर को
संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र में मोहम्मद पुर चौराहे पर स्थित एक बैंकट हाल में बीती रात रिछा कस्बे के पूर्व चैयरमेन अब्दुल वहीद के यहाँ से बारात आई थी जिसमे बैंकट हाल के मैनेजर ने बैंकट हाल के किराए के रुपये मांग लिए ।जिसके बाद दूल्हा के भाई ने बैंकट हाल के मैनेजर से इन्तेजाम में कमी बता कर बैंकट हाल के किराए के रुपये देने से मना कर दिया जिसको दोनो में कहासुनी हो गई और मामला मारपीट पर आ गया इसी बीच मे दूल्हे के भाई ने दो राउंड हवाई फायरिंग कर दी और मैनेजर की पिटाई कर दी । जिसके बैंकट हाल में खाना खा रहे लोगो मे भगदड़ मच गयी । बैंकट हाल में फायरिंग की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तो पुलिस भी घटनास्थल पर पहुच गयी । पुलिस ने मौके से दूल्हा के भाई समेत दो लोगो को पकड़ कर कोतवाली ले आई । मैनेजर ने बैंकट हाल के मालिक बहेड़ी के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अंजुम राशिद को बैंकट हाल में हुए विवाद के जानकरी दी । जिसपर अंजुम राशिद दोनो बेटे आदिल राशिद व हाजी जी अपने साथ दर्जन भर से ज्यादा लोगो को लेकर बैंकट हाल में पहुच गया और दूल्हा के भाई व उसके साथियों को बैंकट हल में बंद करके खूब पिटाई लगाई । ए एस पी व प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण प्रजापत फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुच गए जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग पुलिस को देखकर फरार हो गए । फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले के जांच में जुट गई है ।
