देवभूमि उत्तराखंड को अभद्र भाषा से कलंकित करने वाले विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन का पुतला दहन किया गया
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
आज हल्द्वानी के बुद्धपार्क में उत्तराखंड क्रांति दल के जिला संयोजक दिनेश चंद्र भट्ट की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी सरकार के द्वारा देवभूमि उत्तराखंड को अभद्र भाषा का प्रयोग कर कलंकित करने वाले विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को दोबारा भाजपा में शामिल करने पर भाजपा विधायक का पुतला दहन किया गया जिला संयोजक दिनेश चंद्र भट्ट ने कहा कि जिस विधायक द्वारा पूर्व में देव भूमि उत्तराखंड को अभद्र भाषा बोलकर कलंकित किया गया था उसी को भाजपा सरकार ने आज पार्टी में शामिल कर देव भूमि उत्तराखंड की जनता को अपमानित करने का काम क्या है

पूर्व केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा जिस विधायक को पार्टी से भाजपा अपना अनुशासन दिखाकर 6 वर्ष के लिए निष्कासित करती है उसी को 13 महीने बाद पार्टी में शामिल कर अपना असली अनुशासन व असली चेहरा उजागर कर दिया है पुतला दहन कार्यक्रम में पार्षद रवि बाल्मीकि, योगेश तिवारी ,राकेश भट्ट,पवन कुमार रललधन, राहुल नेगी , गर्वीत जोशी ,प्रतीक मेहरा ,सतीश कांडपाल, ज्योति काजल रावत, फुरकान अहमद ,मोहम्मद इरफान, कंचन जोशी ,रमेश पंत ,महेश पन्त, उत्तम सिंह बिष्ट ,आशु सिंह ,योगेश गौड़,अध्यक्ष सुरेश जोशी आदि लोग उपस्थित थे
