
संवाददाता
शाहिद अंसारी
बरेली
ब्रेकिंग न्यूज़

एसएसपी बरेली शैलेश कुमार पांडेय द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बहेडी रामानंद राय के निर्देशन में कल प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत के नेतृत्व में उ0नि0 अरूण कुमार सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर मोनिश पुत्र सफदर अली नि0 82 फुटा रोड मोहम्मदपुर कस्बा व थाना बहेडी, इस्तियाक अहमद पुत्र रसीद अहमद नि0 निकट कब्रिस्तान पुलिया मो0 शेखूपुर कस्बा व थाना बहेडी, मेहरवान पुत्र इस्लामुद्दीन कलन्दर निवासी निकट रेलवे स्टेशन वगिया वाला कस्बा व थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद ,अखलाक अहमद पुत्र सगीर अहमद निकट इमामवाड़ा मो0 मोहम्मदपुर कस्बा व थाना बहेडी, बरेली को एक दुर्लभ प्रजाति का दो मुंहा सर्प जिसको ये चारो लोग विक्रय करने के लिए होन्डा सिटी कार रजि0 नं0 UP53 AA 2441 से नेपाल ले जा रहे थे को बहेडी नया रोडवेज बस स्टैण्ड के सामने बहेडी से किच्छा पुलभटटा जाने वाले राजमार्ग पर कल शाम करीब 8.40 बजे गिरफ्तार किया गया । चारो लोगो के कब्जे से एक दुर्लभ प्रजाति का दो मुंहा सर्प जिसका रंग गहरा लाल, लम्बाई तीन फिट 11 इन्च, मोटाई मध्य में 6 इन्च व वजन करीब 1.700 किलो ग्राम है बरामद किया गया । इस दुर्लभ प्रजाति के दो मुंहा सर्प की बाहर जाकर काफी महंगी बिक्री होती है । उपरोक्त चारो लोगो के विरूद्ध भारतीय वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम व 207 MV ACT में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया ।

