
मो० हनीफ सब रिपोर्टर हल्द्वानीदो मोटरसाइकिल पर 5 लोग सवार हुए रफूचक्कर अन्य तीसरा पुलिस की पकड़ में
थानाध्यक्ष सुशील कुमार बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र अंतर्गत कोरोना वालरस कोविड-19 संक्रमण सुरक्षा के के चलते पुलिस दिख रही है मुस्तैद चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर नहीं बच सकता कोई भी पुलिस की नजर से क्षेत्र में हरदंग मचाने वालों की नहीं है अब खैर होगी सख्त से सख्त कार्यवाही बंधन पुरा सुशील कुमार थानाध्यक्ष का कहना है

लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी आपको बताते चलें लाॅक डाउन तथा बनभूलपुरा कर्फ्यू घोषित क्षेत्र में शान्ति-व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु गश्त पर थे कि मोटरसाइकिल uk04x-3865 में तीन लड़के उदंडग करके भागे तथा uk04AA-2546 में दो लड़के उदंडग करते भागे , जिनको फोटो खींची गई तथा तीसरी मोटरसाइकिल uk04aa-425 के चालक मौहम्मद आसिफ तथा साथी फरियाद अली को मौके पर पकड़ा गया जो अनावश्यक लाक-डाउन का उलंघन करके घुम रहे थे । अनावश्यक रूप से कर्फ्यू वाले क्षेत्र में घूम रहे थे उक्त व्यक्तियों के द्वारा धारा 144 सी0आर0पी0सी0 का उल्लंघन करने पर धारा 188/269/270 भा०द०वि० के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।
यहां एक और पूरा देश-विदेश कोरोना वायरस की चपेट में है हर तरफ आकार मचा है तो दूसरी तरफ लोग उल्लंघन करते साफ देखे जा रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्यवाही करती दिख रही है जिसके चलते लोगों को काफी अपनी गलतियां सुधारने को नहीं है राजी घूम रहे हैं खुल्लम-खुल्ला उड़ा रहे हैं कानून की धज्जियां ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए है तैयार














