धान खरीद से संबंधित शिकायतों के लिए 70177 58525 डायल कर संपर्क करे
संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेडी तहसील में आज धान खरीद से संबंधित शिकायतों को दर्ज करने तथा शिकायतों का निराकरण कराने के लिए तहसील में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है कंट्रोल रूम संचालित करने के लिए कमलेश शर्मा को कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है जिनका मोबाइल नंबर 70177 5 8525 है तहसील बहेड़ी से संबंधित कृषक धान खरीद से संबंधित अपनी शिकायत उपरोक्त मोबाइल नंबर पर दर्ज करा सकते हैं
