बाल श्रम को रोकने के लिए एस डी एम के निर्देशन में चलाया गया अभियान
संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेड़ी तहसील के ग्राम बहादुरगंज में बहुत बड़े लेवल पर दर्जनों अवैध कारखाने धड़ल्ले से चल रहे है जिस की बजह से गॉव में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है जिस कारण गॉव में महामारी फैलने का खतरा लगा रहता है वही बिजली चोरी किये जाने की भी आशंका बताई जा रही है
और नाबालिग बच्चो से कारखानों में काम कराया जा रहा है अवैध कारखानों में बाल श्रमिकों के लिए निरीक्षण किया गया। व कारखाने बालो से कारखाने के रजिस्ट्रेशन की जानकारी मांगी गई जिस में एक भी कारखाने का रजिस्ट्रेशन नही मिला वही शोशल डिस्टेंडिंग की भी धज्जिया उड़ाई जा रही है निरिक्षण के दौरान एम. टी. एस. होजरी, यूनिक होजरी, रज़ा एंटरप्राइज, व इंडियन ट्रेडर्स पर निरीक्षण किया गया जिसमे 06 बाल श्रमिकों को अवमुक्त कराया गया। अभियान में श्रम विभाग से अजीत कनौजिया,व श्रम प्रवर्तन अधिकारी, महीपाल सिंह श्रम प्रवर्तन अधिकारी, ज़ीशान अंसारी तकनीकी रिसोर्स पर्सन, पुलिस विभाग से कासिम, प्रोबेशन कार्यालय से अरुण, अनिल, चाइल्ड लाइन से कुसुम व हसन रहे चुरैली चौकी से एसआई उदयवीर सिंह व विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे सूचना मिली थी की बहादुरगंज गॉव में सिलाई के बिना रजिस्ट्रेशन अवैध कारखाने चल रहे है व नाबालिग बच्चो से काम कराया जा रहा है निरीक्षण में कई बाल श्रमिकों को अवमुक्त कराया गया है गॉव में गंदगी का अम्बार है अवैध कारखाने बालो के खिलाफ कार्रवाही की जायगी
और नाबालिग बच्चो से कारखानों में काम कराया जा रहा है अवैध कारखानों में बाल श्रमिकों के लिए निरीक्षण किया गया। व कारखाने बालो से कारखाने के रजिस्ट्रेशन की जानकारी मांगी गई जिस में एक भी कारखाने का रजिस्ट्रेशन नही मिला वही शोशल डिस्टेंडिंग की भी धज्जिया उड़ाई जा रही है निरिक्षण के दौरान एम. टी. एस. होजरी, यूनिक होजरी, रज़ा एंटरप्राइज, व इंडियन ट्रेडर्स पर निरीक्षण किया गया जिसमे 06 बाल श्रमिकों को अवमुक्त कराया गया। अभियान में श्रम विभाग से अजीत कनौजिया,व श्रम प्रवर्तन अधिकारी, महीपाल सिंह श्रम प्रवर्तन अधिकारी, ज़ीशान अंसारी तकनीकी रिसोर्स पर्सन, पुलिस विभाग से कासिम, प्रोबेशन कार्यालय से अरुण, अनिल, चाइल्ड लाइन से कुसुम व हसन रहे चुरैली चौकी से एसआई उदयवीर सिंह व विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे सूचना मिली थी की बहादुरगंज गॉव में सिलाई के बिना रजिस्ट्रेशन अवैध कारखाने चल रहे है व नाबालिग बच्चो से काम कराया जा रहा है निरीक्षण में कई बाल श्रमिकों को अवमुक्त कराया गया है गॉव में गंदगी का अम्बार है अवैध कारखाने बालो के खिलाफ कार्रवाही की जायगी
