नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद के उपाध्यक्ष ने किया दौरा
अशोक सरकार ब्यूरो चीफ़ चंपावत
चम्पावत जनपद के टनकपुर, बनबसा क्षेत्र में निरिक्षण के उदेश्य से पहुचे नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र हर्बोला (राज्यमंत्री) ने टनकपुर पालिका सभागार में क्षेत्र के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर पर्यावरण संरक्षण के लिए किये जा रहे प्रयासों का जायजा लिया साथ ही पालिका सभागार में अधिकारियों की बैठक के दौरान राज्यमंत्री प्रकाश चंद्र हर्बोला ने सभी अधिकारियो को पर्यावरण को लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही
तमाम योजनाओं से अवगत कराया औऱ पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष टिप्स भी दिए, राज्यमंत्री हर्बोला ने सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट ट्रीटमेंट, बायोमेडिकल वेस्ट, हजार्ड वेस्ट, कंस्ट्रक्शन एवं डिमोलिशन वेस्ट, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट तथा ई-वेस्ट के निस्तारण के उपायों के बारे में विस्तार से बताया, व संबंधित विभागों को इन कार्यो में आ रही समस्याओ के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किये |
