नगर निगम एवम पुलिस ने चलाई अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

हल्द्वानी आज नगर निगम एवं पुलिस के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चलाया डंडा खबर के अनुसार वन विभाग की शिकायत पर नगर निगम एवं पुलिस के द्वारा वर्कशॉप लाइन में फुटपाथ एवं सड़क पर खड़े वाहन एवं मैकेनिक को द्वारा सड़क मरम्मत कार्य किए जाने को लेकर एवं साथ ही ठेलों को लगाकर कारोबार करने वालों के खिलाफ एक अभियान चलाया गया।
जिसके तहत नहर के किनारे कारोबारियों को खदेड़ा गया वहीं दूसरी ओर नगर निगम के कर्मचारियों एवं पुलिस के द्वारा वहां कुछ ठेलों को भी जप्त किया गया जिनको फॉरेस्ट विभाग के परिसर में उठा कर रखा गया जिसके बाद कुछ व्यापारियों के द्वारा हंगामा की जाने के बाद मामला डीएफओ तक पहुंचा उसके बाद ठेला फड़ वैण्डर समिति के अधिकारियों के द्वारा हंगामा करते हुए वन विभाग डीएफओ के कार्यालय पहुंचा डीएफओ द्वारा कहा गया कि यह कार्यवाही नगर निगम एवं पुलिस के द्वारा की जा रही है।
जिसके बाद हंगामा करने वाले नगर निगम परिसर में पहुंचे उनका कहना है कि जब नगर निगम के द्वारा इसको वेंडर जोन घोषित कर दिया गया है तक ठेले वालों का उत्पीड़न किस आधार पर किया जा रहा है वहीं अधिकारियों का कहना है कि दुकानदारों के द्वारा नहर के किनारे वाहनों की रिपेयरिंग करने हेतु कभी भी नगर निगम अनुमति नहीं देता है अधिकतर व्यक्तियों के द्वारा वर्कशॉप लाइन में नहर के किनारे दोपहिया चार पहिया वाहनों के रिपेयरिंग की जाती है।
जिसके कारण मार्ग अवरुद्ध हो जाता है मार्ग अवरुद्ध की शिकायतें लगातार मिलने के कारण आज है संयुक्त कार्यवाही की गई एवं ठेले वालों के द्वारा नहर के किनारे फुटपाथ पर ठेले लगाकर अतिक्रमण किए जाने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की गई हंगामे के बाद अभियान को तत्काल रोक दिया गया एवं जानकारी के मुताबिक जो ठेले जप्त किए गए थे चालान काट कर उन्हें छोड़ दिया गया।
