रिपोर्टर, अतुल अग्रवाल

हल्द्वानी ;- के नगर निगम सभागार में 14 वे वित्त बजट की बोर्ड बैठक आयोजित की गई जिसमें नगर निगम के 60 वार्डों के पार्षद मौजूद थे सभी पार्षदों की मौजूदगी में नगर निगम मेयर डॉक्टर जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला के द्वारा बजट का प्रारूप पार्षदों के समक्ष रखा गया मेरा द्वारा पार्षदों को वित्त की जानकारी दी गई मेयर ने बताया कि नगर निगम में वित्तीय वर्ष में चार करोड़ 55 लाख रुपये की आय हुई, जिसमें वित्तीय खर्च 1 करोड़ 44 लाख 85 हज़ार 705 रूपया खर्च किया गया वही मेयर द्वारा बताया गया
कि सांसद अजय भट्ट के द्वारा नगर निगम को ₹40 लाख रुपया अनुदान दिए गए एवं मेयर डॉ जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन समय अवधि में नगर निगम के द्वारा राशन वितरण ₹26 लाख, सैनिटाइजरिंग के लिए किराए पर मंगाए गए ट्रैक्टरों पर 68 लाख ,नगर निगम के द्वारा स्प्रे मशीनों की संख्या 435 क्रय की गई, सैनिटाइजर ,मास्क ,गलब्स,लेबर ₹27 लाख रुपया नगर निगम के द्वारा खर्च किए गए एवं जागरूकता अभियान हेतू बैनर प्रिंटिंग ₹84 हज़ार रुपए खर्च किया गया मेयर द्वारा बताया गया कि सैनिटाइजरिंग कार्य में लगे ट्रैक्टर प्रतिदिन ₹2700 जिसमें ट्रैक्टर में डीजल में लेबर भुगतान किया गया वहीं दूसरी ओर पार्षदों के द्वारा बोर्ड की मीटिंग में वार्ड में विकास कार्य ना होने के कारण असंतोष दिखाई दिया बीच-बीच में पार्षदों के द्वारा हंगामा भी किया गया बड़ी देर के द्वारा पार्षदों को बैठने को कहा गया कुछ पार्षदों ने आरोप लगाया है कि नगर निगम के मेयर डॉ जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला के द्वारा अपने कुछ चहेते पार्षदों को ही काम दिया जाता है वहीं दूसरी ओर पार्षदों ने आरोप भी लगाए हम प्रत्येक बोर्ड की मीटिंग में प्रस्ताव लेकर आते हैं लेकिन मेयर के द्वारा अपने चहेते पार्षदों के ही प्रस्ताव बोर्ड में पारित किए जाते हैं वहीं दूसरी ओर पार्षदों ने यह आरोप भी लगाया कि करोना के चलते वार्डों में सैनिटाइजिंग कराने के पश्चात अभी तक लेबर का पेमेंट भी नहीं किया गया है वहीं पार्षद ने आरोप लगाया है कि वार्डो में आरसीसी रोड निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है दूसरी ओर बनभूलपुरा क्षेत्र के पार्षदों के द्वारा मानसून को देखते हुए सफाई व्यवस्था कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव को लेकर भी मेयर के समक्ष अपनी बात रखी पार्षदों का कहना है कि बरसातों में डेंगू मलेरिया महामारी फैलने का भय रहता है जिसको देखते हुए नगर निगम के द्वारा वार्ड में सफाई व्यवस्था कराई जाए साथ ही कीटनाशक दवाइयों का भी नियमित रूप से छिड़काव निगम द्वारा कराया जाए वही कुछ पार्षदों ने एक निगम की आय बढ़ाने के भी सुझाव मेयर के समक्ष रखें मेयर का कहना है कि इस सुझावों में विचार किया जाएगा रामपुर रोड क्षेत्र में पार्षद द्वारा शिकायत दर्ज की गई क्षेत्र की पुलिया क्षतिग्रस्त हैं कई बार कहने के बावजूद भी नगर निगम के द्वारा निर्माण कार्य नहीं कराए जा रहे हैं जिसको लेकर आज बोर्ड की मीटिंग में वार्डों में विकास कार्य ना होने के कारण पार्षदों में भारी रोष दिखाई दिया
