कालाढूंगी नगर पंचायत के कुछ वार्डो में इन दिनों सड़काें का निर्माण कार्य चल रहा है। इसको लेकर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी प्रतिभा कोहली ने जिन वार्डों में निर्माण कार्य चल रहा है उन जगहों का निरीक्षण कर गुणवत्ता को परखा और सही मैटेरियल लगाने के निर्देश दिए। गुरुवार को नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी ने सड़कों के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर बिभिन्न वार्डों का जायज़ा लिया ।ईओ कोहली ने सबसे पहले वार्ड छः में प्राइमरी स्कूल के पास नई सड़क पर चल रहे निर्माण कार्य को देखा इसके अलावा डाकबंगला स्थित वार्ड नंबर 2 में नई कालोनी की ओर जाने वाले लगभग 500 मीटर सड़क निर्माण का निरीक्षण किया। इस सड़क को बनाने में गुणवत्ता को भी ईओ द्वारा चेक किया गया। ईओ ने सभी कार्य ठेकेदार को सही से फ़्रेश मटेरियल लगाते हुए गुणवत्ता में कमी न करने का निर्देश दिया।इओ ने कहा कि अगर कहीं भी कोई अनियमितता मिलती है तो तत्काल इसकी सूचना दें। इसके बाद ईओ ने वार्ड 3 में भी सड़क और नाली निर्माण रुके हुए कार्य का निरीक्षण किया।और लोगो से निर्माण कार्य के बारे में जानकारी हासिल की। कमियों को दूर करने की हिदायत दी। ईओ ने बताया कि सड़काें के निर्माण में अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर शिकायत की पुष्टि होती है तो ठेकेदार को पहले चेतावनी दी जाती है, इसके बाद भी सुधार न होने पर निविदा पर पुनर्विचार किया जा सकता है।