कालाढूंगी देश के विभिन्न राज्यों में पत्रकारों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब ताजा मामला उत्तराखंड के नैनीताल जिले से सामने आया है, जहां अबैध सट्टा की खबर छापना एक पत्रकार को महंगा पड़ गया। सुक्रवार को एक कालाढूंगी वार्ड नंबर एक पत्रकार के भाई पार्टी में शामिल हुए तभी यहाँ के बाहुबली और दो सिपाहियों ने एक पत्रकार को बंधक बनाकर मारा पीटा बल्कि उस पर पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी भी दी।
दरअसल, मामला डाकबंगला वार्ड नबर एक छोटी हल्द्वानी का है। जहां सप्ताहिक ‘न्यूज के रिपोर्टर मुस्तज़र फारूकी को देर रात्रि कुछ लोगों ने बंधक बना लिया। यह घटना तब हुई जब मुस्तज़र फारूकी किसी एक पत्रकार की पार्टी मे अपने दोस्त के साथ पार्टी से घर जाने लगे थे। तभी नगर के चेयरमैन ने अपने साथियों के साथ गाड़ी में बैठे चार पांच लोगों ने फारूकी पत्रकार व उसका साथी कमरुद्दीन को जबरन गाड़ी के अंदर बैठा लिया और मारपीट करते हुए पिस्टल तान दी। इसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि अगर आगे सुधर जाओ या नहीं तो सुधारना पड़ेगा और अब खबर छापी तो जान से मार देंगे। इसके बाद मुस्तज़र फारूकी पत्रकार ने सीओ को नंबर पर अपनी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने का आस्वासन दिया फारूकी के मुताबिक, सट्टे की खबर छापने के बाद भी यहाँ के नगर पंचायत अध्यक्ष ने एक पत्रकार के साथ मारपीट कर डाली जिसकी खबर उन्होंने पहले भी तीन-चार बार प्रकाशित की, लेकिन प्रशासन ने इस पर कोई सुध नहीं ली। उन्होंने बताया कि एक महीने पहले भी फोन पर उन्हें खबर न छापने की धमकी मिल चुकी है। लेकिन चार दिन पहले ही जब उन्हें इस खबर को फिर से प्रकाशित किया, तो उन पर यह हमला हुआ।

