नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा हो रहा है सरकारी पैसे का दुरुपयोग
रिपोर्टर-शादाब अली
बहेड़ी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सपा नेता पीर मोहम्मद एवं नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी के नेतृत्व में एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी महोदय बहेड़ी द्वारा जिलाधिकारी बरेली को भेजा गया। जिसमें कि नगर पालिका परिषद बहेड़ी द्वारा अनियमितता की जा रही है उसके संबंध में उप जिलाधिकारी महोदय द्वाराअवगत करवाते हुए कहा कि बहेड़ी नगर पालिका की अध्यक्षा महोदया के पति नसीम अहमद ने अपने निजी खेतों में नगर पालिका के पैसे से रोड बनवा लिए हैं ताकि वह प्लाट बनाकर बड़े मुनाफे के साथ बेचे जा सके।जहां बस्तियों में रोड़ बनना चाहिए थे
वहा पर रोड़ बनाए नहीं जा रहे हैं। वहीं नगर के रोडो पर घटिया सामग्री की टाइल्स का प्रयोग हो रहा है। शहर में जो अभी स्ट्रीट लाइट लगायी गई है वह बहुत जल्दी खराब होने से शहर अंधेरे में डूब गया है। गंदगी के जगह जगह पर ढेर लगे हुए हैं। नालों की सफाई ना होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। एक जगह नगर पालिका की भूमि को दबंगों ने कब्जे में ले लिया था उस पर अध्यक्षा द्वारा एफ आई आर दर्ज कराई गई थी लेकिन अध्यक्षा के पति नसीम अहमद ने सांठगांठ कर समझौता कर लिया गया। नगर पालिका अध्यक्षा स्वयं लखनऊ अपने निवास पर रहती हैं और उनके पति नसीम अहमद नगर पालिका चला रहे हैं जो कि नियमानुसार गलत है।
जिलाधिकारी महोदय बरेली से अनुरोध करते हैं कि उपरोक्त मामलों की जांच करवा कर उचित कार्रवाई कर सरकारी धन के दुरुपयोग को रोका जा सके। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष चौ.विजेंदर सिंह, विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां,अखलाकअहमद नेता जी,महासचिव फैजुल इस्लाम, हाशिम अली,हरस्वरूप मौर्य, तसलीम अंसारी, लईक उस्मानी, रिजवान रजा शानू, इमरान रजा,शकील फास्ट, शाहिद प्रिंस,अतियब नफीस, रहीस अब्बासी, सलीम सलमानी, इरशाद साबरी, नईम मामा,गुड्डू भाई,खलीक अहमद, नावेद खां,शादाब शीरे वाले, रहमत अली,जगदीश शरण रस्तोगी, इरशाद अली नेता जी,सुरेंद्र गंगवार, मनोज गंगवार, मो.अली प्रधान जी, असलम भय्ये,छोटे सलमानी, शकील कुरैशी, शेना खां,नगर मिडिया प्रभारी फरीद अंसारी आदि मौजूद रहे।