नगर पालिका द्वारा रात में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
अशोक सरकार ब्यूरो चीफ़ चंपाव
खटीमा नगर पालिका खटीमा में हाईकोर्ट के आदेश पर रात में भी हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। हाईकोर्ट द्वारा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को एक हफ्ते में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये थे। आज समय सीमा समाप्त होने के कारण पोकलैंड लेकर रात में ही अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासन। कल नगर पालिका अधिशासी अधिकारी हाईकोर्ट में देंगे अतिक्रमण हटाने की प्रगति रिपोर्ट।
उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत नगर पालिका खटीमा में विगत कुछ समय से हाईकोर्ट में दाखिल पीआईएल पर हाईकोर्ट द्वारा स्थानीय प्रशासन और नगर पालिकाओं को दिए गए निर्देश के आधार पर पूर्व में चिन्हित किए गए 460 अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई चल रही है। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी धर्मानंद शर्मा द्वारा हाईकोर्ट में एफिडेविट देकर 460 में से 400 अतिबल हटाने की जानकारी दी गई थी। जिस पर हाईकोर्ट ने बाकी बचे अतिक्रमण को एक सप्ताह में हटाने के निर्देश दिए थे। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को कल हाईकोर्ट में नगर पालिका द्वारा अथवा हटाने को की गई अब तक की कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट पेश करनी है। जिसके चलते आज रात्रि 10 बजे अधिशासी अधिकारी नगर पालिका खटीमा और तहसीलदार खटीमा के नेतृत्व में नगर पालिका और स्थानीय प्रशासन की टीम ने बाकी बचे अतिक्रमण को पोकलैंड की मदद से तोड़ना शुरू कर दिया है। सबसे पहले स्थानीय प्रशासन की टीम ने पोकलैंड की मदद से तीन मंजिला कुणाल कांपलेक्स को तोड़ना शुरू किया और इसके बाद बाकी बचा अन्य अतिक्रमण हटाया जाएगा।वही फटीमा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी धर्मानंद शर्मा का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश पर खटीमा में अतिक्रमण हटाया जा रहा है। आज रात्रि में भी अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। और एक भी अतिक्रमण बाकी रहने तक यह अभियान जारी रहेगा।
