बहेड़ी- शहर की समस्याओं को लेकर लगातार चिंता करने वाले समाजसेवी एवं सभासद ताहिर पप्पू ने
प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की बेरुखी से मुखर हो कर समाज सेवा के साथ-साथ तमाम जिम्मेदारियां खुदही उठा रखी है
इस कोरोना महामारी के दौर में उन्होंने शहर के लोगों की हर तरीके से सेवा करने का प्रयासकिया है
भूखों को खाना खिलाकर, मास्क बांट कर या फिर सैनिटाइज करके ,इसी क्रम में उन्होंने इन दिनोंअपने वार्ड के पंजाबी कॉलोनी पशु चिकित्सालय, ब्लॉक कार्यालय, कन्या विद्यालय, नैनीताल रोड, पुलिसचौकी, हाजी शफीक मार्केट, सुनहरी मस्जिद ,मीना बाजार सहित पूरे बॉर्ड को सैनिटाइजर करने का कामअपने कंधों पर उठा लिया है।