
नरेंद्र भेाैरियाल प्रदेश यातायात प्रभारी हल्द्वानी
रिपोर्ट – वसीम हल्द्वानी
हल्द्वानी बुधवार को मनोनयन,प्रमुख ट्रांसपोर्ट व्यवसाई नरेंद्र भेाैरियाल प्रदेश यातायात प्रभारी बने,हल्द्वानी,देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने संघठन का विस्तार करते हुए ट्रांसपोर्टरों की समस्याओ के निराकरण हेतु प्रदेश यातायात प्रभारी मनोनित किया है, इनके मनोनयन पर प्रदेश उपाध्यक्ष जगमोहन चिलवाल ,प्रदेश महामंत्री राज कुमार केसरवानी,यातायात नगर अध्यक्ष राज कुमार नेगी,महामंत्री हरजीत चड्ढा,घनश्याम वर्मा,आफताब हुसैन,कमल मेहरा,विजय तड़ागी,ने खुशी प्रकट की है,नरेंद्र भेाैरीयाल ने प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह पूरे प्रदेश मै यातायात नगरों की समस्याओ का निदान का प्रयास करेंगे,












