नरेंद्र मोदी जी के मन की बात के 76 वें एवं साल के चौथे संस्करण जाने पूरी ख़बर
संवाददता समी आलम
आज दिनांक 25 अप्रैल 2021 को प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात के 76 वें एवं साल के चौथे संस्करण को भाजपा नगर हल्द्वानी (उ.) के नगर अध्यक्ष श्री नवीन पंत के नेतृत्व में समस्त कार्यकर्ताओं ने अपने अपने बूथों में देखा एवं सुना गया।
आज के प्रसारण में प्रधानमंत्री जी ने कॉविड को लेकर चिंता व्यक्त की प्रधानमंत्री जी ने मुंबई के डॉ शशांक जोशी जी ने कोविद का कुल साइकिल 14से 21 दिन का बताया साथ ही तीन टाइप के कॉरोना वेरिएंट बताए।
और इससे योग और डॉक्टर की बताई दावा से आसानी से ठीक हो सकते हैं। प्रधानमंत्री जी ने वैक्सीन को हरेक योग्य व्यक्ति को लगवाने को कहा । और वैक्सीन को लेकर अफवाह से दूर रहने को कहा।
राज्यों से मुफ्त वैक्सीन को बढ़ावा देने को कहा।
आज के कार्यक्रम को नगर महामंत्री ज्ञानेंद्र जोशी,दिशांत टंडन,उपाध्यक्ष पनराम, अंशुल पांडे,मुन्नी बिष्ट,कोषाध्यक्ष उमेश सैनी,नगर मंत्री अनिल चंदोला,चंदन नेगी,आनंद आर्य,पूजा भंडारी,वीरेंद्र दे उपा,सोशल मीडिया प्रभारी विक्रम अधिकारी,मीडिया प्रभारी पंकज जोशी,सह सोशल मीडिया प्रभारी विक्रम बिष्ट,महिला मोर्चा अध्यक्ष दीप्ति चुफाल,अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष अरुण कुमार,महामंत्री प्रेमलता पाठक,जिला उपाध्यक्ष पूनम जोशी,मंत्री दीपा सनवाल,कामायनी मिश्रा,गीता उप्रेती,विनीता वर्मा,जयदीप चौहान,राहुल पाल,आदित्य प्रकाश,दीपक जोशी,विनोद जोशी,रामजी कटियार,महेश जोशी,गिरिश पांडे,गिरिश लोहनी,अमर सिंह भदौरिया,विनोद कुमार आदि अनेकों लोगों ने देखा एवं सुना।