


नवीन मंडी में अध्यक्ष जीवन सिंह कार्की के द्वारा झंडारोहण किया गया।
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी में नवीन मंडी में आलू फल आरती व्यापारी एसोसिएशन नवीन मंडी हल्द्वानी द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन एसएस कार्यालय नवीन मंडी में अध्यक्ष जीवन सिंह कार्की के द्वारा झंडारोहण किया गया। जिसमें सम्मानित व्यापारियों , कृषक बंधु, और मजदूरों भाइयों ने भाग लिया। प्रातः 10:00 झंडारोहण और मिष्ठान वितरण किया गया।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में महामंत्री भुवन तिवारी प्रवक्ता नीरज प्रभात गर्ग संरक्षक यू डी जोशी उपाध्यक्ष कैलाश जोशी दीपक पाठक ,प्रेम मदान, सज्जाद अली ,केशव दत्त पलाडिया ,आरिफ रजा, राशिद खान करण तेजवानी जीवन शर्मा ,बसंत जोशी आदि व्यापारी कृषक व मजदूर भाई शामिल थे तत्पश्चात मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम किया गय।
