नव नियुक्ति मंडल महामंत्री का किया गया स्वागत
रिपोर्टर – रियाज अहमद
बाजपुर अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन उधमसिंहनगर द्वारा जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह के नेतृत्व में नवनियुक्त कुमाऊँ मण्डलीय महामंत्री संजय कुमार बोधिसत्व का कुमाऊँ आगमन पर बाजपुर इंटर कॉलेज बाज़पुर में सभा करके स्वागत किया गया एवं शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गयी तथा सचिव द्वारा जारी आदेश शिक्षकों को अपने प्रमाण पत्र स्वंय सत्यापन कराने का पुरजोर विरोध किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम वावा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके की गयी सभी वक्ताओं द्वारा अपने अपने विचार रखे गये । बाद में कुमाऊँ मण्डलीय महामंत्री को /कुमाऊँ मण्डलीय अध्यक्ष /सभा अध्यक्ष को गौतमबुद्ध जी का चित्र देकर सम्मानित किया गया जिले में शानदार काम करने के लिए मंडल की टीम ने जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह को भी गौतमबुद्ध जी का फोटो देकर सम्मानित किया गया ।आज के कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह “जिला कोषाध्यक्ष ब्रजेश कुमार विमल” जिला उपाध्यक्ष जगदीश सिंह “मंडलीय अध्यक्ष डी आर वराकोटी” मंडलीय महामंत्री संजय कुमार बोधिसत्व “ब्लाक अध्यक्ष काशीपुर नीरज सिंह” नौवहार सिंह “जसवंत सिंह भारती आदि शिक्षक उपस्थित रहें ।
