नव वर्ष में शराब पीकर तेज वाहन चलाने वालों का किया चालान
डेस्क कार्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शराब पीकर तेज गति व खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर एक मार्शल जीप दो स्कूटी व एक बाइक को सीज किया गया व चालकों के मेडिकल करवा कर हिरासत पुलिस लिया गया।
बिना लॉक व बिना नम्बर की खड़ी बाइक हौंडा को थाना लाकर लावारिश में दाखिल किया गया।
