नशा नहीं सुरक्षा दो मुहिम के तहत स्थानीय लोगों ने मशाल जुलूस निकालकर सरकार और प्रशासन को चेताया
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी नशा नही सुरक्षा दो मुहिम के तहत सुमित हृदयेश जी के नेतृत्व में आज सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोगो ने मशाल जुलूस निकाल कर राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन को जगाने का कार्य किया।
महिला डिग्री कॉलेज, नवाबी रोड से मशाल जुलूस शुरू हुवा और GGIC जेल रोड चौराहे तक चला। मशाल जुलूस के उपरांत 2 मिनट का मौन रख कर दिवंगत भगीरथ सुयाल जी को श्रद्धांजलि प्रेषित कर मशाल जुलूस का समापन किया गया।
सुमित हृदयेश जी ने कहा कि राज्य सरकार CPU की तर्ज पर एंटी ड्रग टास्क फोर्स बनाकर स्मेक सहित सभी अवैध नशे के फलफूलते कारोबार को रोक खोखले होते भविष्य को बचाने का कार्य करें जिसमें वे और स्थानीय लोग हरसंभव पुलिस प्रशासन का सहयोग करेंगे।
जुलूस में मौजूद सभी लोगो ने पुलिस प्रशासन से नशे के कारण बढ़ते अपराध को रोकने सहित दिवंगत भगीरथ सुयाल जी के हत्यारों को कोठार से कठोर सजा देकर नशे को फैलाने वालों में डर पैदा करने की मांग की।
मशाल जुलूस में मुख्य रूप से मंजू तिवारी, नीमा भट्ट, राहुल छिमवाल, मयंक भट्ट, भगवती बिष्ट, मदन मोहन जोशी, गुरप्रीत प्रिंस, गोविंद बगड़वाल, राजेन्द्र जीना, मुकुल बलुटिया, हरीश जोशी, अज्जू साह, हेमन्त जोशी, गिरीश नैनवाल, संजय बिष्ट, लाल सिंह पवार, हर्षित जोशी, राजेन्द्र बिष्ट, संजय रावत, रविंद रावत, पूरन जोशी, महेंद्र कुमार, खीम सिंह चौहान, कमल जोशी, दीपा देवी, बबिता उप्रेती, रवि जोशी, रोहित सांगुड्डी,अजय रावत, नेत्र बल्लभ जोशी, प्रशांत सनवाल, प्रमोद कोटलिया, गजेंद्र गौनिया, आशीष कुड्डाई, अबु तस्लीम, मो. गुफरान, शुभम जोशी सहित सैकड़ो स्थानीय लोगो ने शिरकत की।
जिसमें वे और स्थानीय लोग हरसंभव पुलिस प्रशासन का सहयोग करेंगे।
जुलूस में मौजूद सभी लोगो ने पुलिस प्रशासन से नशे के कारण बढ़ते अपराध को रोकने सहित दिवंगत भगीरथ सुयाल जी के हत्यारों को कोठार से कठोर सजा देकर नशे को फैलाने वालों में डर पैदा करने की मांग की।
मशाल जुलूस में मुख्य रूप से मंजू तिवारी, नीमा भट्ट, राहुल छिमवाल, मयंक भट्ट, भगवती बिष्ट, मदन मोहन जोशी, गुरप्रीत प्रिंस, गोविंद बगड़वाल, राजेन्द्र जीना, मुकुल बलुटिया, हरीश जोशी, अज्जू साह, हेमन्त जोशी, गिरीश नैनवाल, संजय बिष्ट, लाल सिंह पवार, हर्षित जोशी, राजेन्द्र बिष्ट, संजय रावत, रविंद रावत, पूरन जोशी, महेंद्र कुमार, खीम सिंह चौहान, कमल जोशी, दीपा देवी, बबिता उप्रेती, रवि जोशी, रोहित सांगुड्डी,अजय रावत, नेत्र बल्लभ जोशी, प्रशांत सनवाल, प्रमोद कोटलिया, गजेंद्र गौनिया, आशीष कुड्डाई, अबु तस्लीम, मो. गुफरान, शुभम जोशी सहित सैकड़ो स्थानीय लोगो ने शिरकत की।
जुलूस में मौजूद सभी लोगो ने पुलिस प्रशासन से नशे के कारण बढ़ते अपराध को रोकने सहित दिवंगत भगीरथ सुयाल जी के हत्यारों को कोठार से कठोर सजा देकर नशे को फैलाने वालों में डर पैदा करने की मांग की।
मशाल जुलूस में मुख्य रूप से मंजू तिवारी, नीमा भट्ट, राहुल छिमवाल, मयंक भट्ट, भगवती बिष्ट, मदन मोहन जोशी, गुरप्रीत प्रिंस, गोविंद बगड़वाल, राजेन्द्र जीना, मुकुल बलुटिया, हरीश जोशी, अज्जू साह, हेमन्त जोशी, गिरीश नैनवाल, संजय बिष्ट, लाल सिंह पवार, हर्षित जोशी, राजेन्द्र बिष्ट, संजय रावत, रविंद रावत, पूरन जोशी, महेंद्र कुमार, खीम सिंह चौहान, कमल जोशी, दीपा देवी, बबिता उप्रेती, रवि जोशी, रोहित सांगुड्डी,अजय रावत, नेत्र बल्लभ जोशी, प्रशांत सनवाल, प्रमोद कोटलिया, गजेंद्र गौनिया, आशीष कुड्डाई, अबु तस्लीम, मो. गुफरान, शुभम जोशी सहित सैकड़ो स्थानीय लोगो ने शिरकत की।
