हल्द्वानी आज नशा मुक्त सँघर्ष समिति द्वारा नशे के खिलाफ चलाये रहे,निरन्तर अभियान के साथ राजपुरा में जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्राधिकारी श्री प्रमोद शाह जी, हल्द्वानी कोतवाल, राजपुरा चौकी इंचार्ज श्री प्रकाश पोखरियाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा,राजपुरा नशा मुक्त सँघर्ष समित व जनता के सहयोग से क्षेत्र से नशे को जड़ से,खत्म करने के लिये सख्ती से कार्यवाही की जायेगी।इस मौके पर नशा मुक्त संघर्ष समिति के दिनेश रंधावा, हेमन्त साहू ने कहाँ पुलिस ने 15 दिन का समय मांगा है, ठोस कार्यवाही के लिये,स्थानी जनता पुलिस के साथ कंधा से कंधा मिलाकर पूरा सहयोग करेगी।अगर 15 दिनों में सुधार नही हुआ तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जायेगा । इस दौरान निरन्तर जागरूकता अभियान चलेगा। जैसा कि आप देख पा रहें हैं, इस मौके पर पूर्व पार्षद श्रीमती चम्पा विक्रम रंधावा, पंकज कश्यप, सुभाष गुप्ता, मनीषा जोशी ने विचार व्यक्त किये। साथ ही मौके पर प्रमुख रूप से राजेन्द्र आर्या, साहिल राज,संजू आर्या, सरोज आर्या, रजनी एवम मोहल्ले की सैकड़ों महिलाऐ उपस्थित रही।