नहीं किया जाएगा छात्रो का उत्पीड़न बर्दाश्त
संवाददता समी आलम
हल्द्वानी विधालंकार मुर्दाबाद गुंडागर्दी बंद करो या इस्तीफा दो छात्रो को दबाना नहीं चलेगा नही चलेगा कुमाऊँ कमिश्नर अजय रौतेला जी से मुलाकात कर छात्रो पर बेवजह लगवाए गए मुकदमे पर बात की।
ओर कल अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर एम बी पी जी कॉलेज में विद्यालंकार द्वारा अल्पसंख्यक के छात्रो से की गई अभ्रता एवं भेदभाव पर अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब द्वारा अल्पसंख्यक आयोग को ज्ञापन भेजा और विधालंकार जैसे शिक्षो पर कार्यवाही की मांग की छात्रो का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
NSUI छात्र नेता एवं छात्र
नाज़िम अंसारी एम बी जी कॉलेज (हल्द्वानी)
