नहीं रहा शासन प्रशासन का डर,धड़ल्ले से हो रहा है कच्ची शराब का धंधा
संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेड़ी पुलिस ने कच्ची शराब का धंधा करने वाले एक युवक को शराब सहित पकड़ा है। शराब को अपने कब्जे में लेने के बाद पुलिस धंधेबाज को पकड़कर थाने ले आई और मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत के नेतृत्व में दरोगा सतेन्द्र सिंह, कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह ने फरीदपुर पाॅलीटेक्निक को जाने वाले रास्ते पर भमसेन के पास कच्ची शराब के एक धंधेबाज रामबाबू पुत्र शिवचरण निवासी मोहल्ला जाटवपुर कस्बा फरीदपुर को 10 लीटर कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया है। कच्ची शराब के धंधेबाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे सलाखो के पीछे भेज दिया।
