रिपोर्टर पंकज सक्सेना

प्रसिद्ध लोक गायक हीरा सिंह राणा नहीं रहे संस्थान में कलाकारों ने शोक मनाया…
उत्तराखंड :- गढ़वाली कुमाऊनी जौनसारी। अकादमी के उपाध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री दिल्ली सरकार नाटक रंगमंच अकादमी भारत सरकार के सलाहकार! उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक। एवं उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद में सदस्य रहे श्री हीरा सिंह राणा जी का हार्ट अटैक से दिल्ली में निधन हो गया है
श्री राणा आज गमगीन माहौल कर गए मानव विकास सेवा संस्थान एवं योगी फिल्म्स एंटरटेनमेंट! मीडिया! से जुड़े समस्त कलाकार 2 मिनट का शोक मनाते हुए उत्तराखंड के रत्न को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद की पूरी टीम के साथ श्री राणा जी हम लोगों के साथ हैं। कुछ तस्वीरें उनकी इस कमी को कभी भी। पूरी नहीं की जा सकती है।आज संस्थान में इस अवसर पर मुख्य रूप से। ट्रिपल ए मैनेजमेंट सर्विसेज के प्रबंध निदेशक जी एस रावत, शिवानी, रवि प्रकाश, प्रकाश कवि दयाल, गरिमा पंत, सोलन आर्य, दिगंबर टमटा, कैलाश चंद्र, नूपुर जोशी। नीमा सुयाल अंजना सिंह रेखा मौर्य, सोनू कंबोज, गुरदीप सिंह, दीपा पाठक, राजू राठौर! आदि कलाकार उपस्थित थे।
