बिना किसी डर के वृक्ष कटवाने की गई तैयारी
संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेड़ी। खेत में खड़े पेड़ बेचने की शिकायत एसडीएम से की गई है। शिकायत सुनने के बाद एसडीएम राजेश चन्द्र ने शीशगढ़ एसएचओ को मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि दोनो युवक दबंग किस्म के हैं और ग्राम समाज के तालाब किनारे लगे पेड़ भी बेच चुके हैं। शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पुनूनागर की रहने वाली प्रियम गंगवार पुत्री नरायन का एसडीएम को दिए गए। शिकायत पत्र में कहना है कि उसके पिता ने अपने खेत में यूकोलिप्टिस और पापुलर के पेड़ लगाए थे। पिता की मृत्यु होने के बाद गांव के ही दबंग युवको ने खेत की मेढ़ पर खडे पेड़ो को बेच दिया। गांव वालो से जानकारी लगने पर जब वह खेत पर पहुंची तो ठेकेदर व मजदूर खेत में खड़े पेड़ काटने के लिए मौजूद थे जिसपर उसने गांव वालो की मदद से अपने पेड़ो को कटवाने से रुकवा दिया। युवती का कहना है कि उक्त दोनो युवको ने ग्राम समाज के तालाब की पटरी पर खड़े पेड़ो को भी काटकर बेच दिया। शिकायत सुनने के बाद एसडीएम ने शीशगढ़ एसएचओ को मामले की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। शिकायतकर्ता के साथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष अयाज खान, नितेश पंडित भी मौजूद रहे।
