रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

हल्द्वानी की नेता प्रतिपक्ष के आवास पर अमूल ऑटो कंपनी के कर्मचारी अपनी समस्याओं को लेकर पहुँचे कर्मचारियों के द्वारा बताया गया कि कंपनी के प्रबंधक के द्वारा सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए कंपनी प्रबंधक के द्वारा हमारी सेवाएं समाप्त करने की बात कही जा रही है वही तनख्वाह भी नहीं मिल रही है इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष डॉ इन्दिरा हृदेश के द्वारा कंपनी मालिक से फोन पर वार्ता कर मामले को संज्ञान में लिया गया जिसके पश्चात नेता प्रतिपक्ष द्वारा कंपनी प्रबंधक का आभार व्यक्त किया गया नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि वैश्विक महामारी करोना के चलते सभी कारोबार बंदी के कगार पर है कई औद्योगिक संस्थान एवं फैक्ट्रियों के मालिकों द्वारा फैक्ट्रियां बंद कर दी गई है वहीं दूसरी ओर कुछ फैक्ट्री एवं औधोगिक संस्थान के मालिकों के द्वारा फैक्ट्रियां बंद करने का मन बना लिया है फिर भी फैक्ट्री मालिकों के द्वारा 50% तनख्वाह कर्मचारियों को दी जा रही है नेता प्रतिपक्ष का कहना है
कि तिवारी जी के अथक प्रयासों के चलते सिडकुल स्थापित किया गया था जिसमें लाखों लोगों को रोजगार मिले स्व0 तिवारी जी का सपना था कि इंडस्ट्रियल एरिया सिडकुल यही स्थापित रहे तिवारी जी के सपने को पूरा करने के लिए कांग्रेसी सरकार प्रयासरत रहती है सिडकुल प्रदेश में से ना जाए इसके लिए कांग्रेस पार्टी के द्वारा अथक प्रयास किए जाते हैं लेकिन भाजपा सरकार रोजगार देने की बजाय निरंतर रोजगार खत्म करने में लगी है एक और भाजपा सरकार के द्वारा प्रति वर्ष दो करोड़ व्यक्तियों को नौकरी देने की बात कही थी वहीं दूसरी ओर भाजपा सरकार के द्वारा लाखों लोगों को बेरोजगार किया जा रहा है आज भी फैक्ट्री मालिक स्व0 तिवारी जी की बातों को दोहराते हैं नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बजाज, टाटा अन्य औद्योगिक क्षेत्र के स्वामी यही कहते हैं कि हम तिवारी जी का चेहरा देख प्रदेश में इन्वेस्टमेंट करने आए थे लेकिन भाजपा सरकार में कोई भी ऐसा विश्वासपात्र चेहरा नहीं है कि जिस चेहरे को देखकर प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट किया जाए वही नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वैश्विक महामारी के चलते लाखों लोगों को कंपनियां बाहर का रास्ता दिखा रही हैं लेकिन उनको अपने कंपनी मालिक का आभार व्यक्त करना चाहिए कि ऐसी वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बंदी के समय भी 50% तनख्वाह अपने कर्मचारियों को दे रहे हैं वही फैक्ट्री मालिक का कहना है कि फैक्ट्री अभी कुछ समय बाद खोलने के लिए विचार किया जाएगा क्योंकि इस वक्त बाजार मन्दी के दौर से गुज़र रहा है माल की खपत न होने के कारण फैक्ट्री का उत्पादन पूर्णता प्रतिबंधित है आने वाले समय के हालातों को देखते हुए यदि कारोबार में माल की डिमांड बढ़ती है तभी फैक्ट्ररी चलाई जाएंगी लेकिन उस वक्त भी सभी कर्मचारियों को नौकरी देना संभव नहीं है नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि देश आज आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है वहीं दूसरी ओर औद्योगिक क्षेत्र में कई फैक्ट्रियां बंद हो चुकी है और कई मालिकों ने अपने फैक्ट्रियां बंद करने का मन बना रखा है यदि ऐसी हालत चलते रहे तो आने वाले समय में देश में आर्थिक संकट की बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाएगी आज भी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते करोड़ों लोगों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है वही नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बड़े बड़े औद्योगिक संस्थान इन्वेस्टमेंट करने से आज पीछे हट रहे हैं हालातों को देखते हुए आने वाले समय के लिए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आने वाला समय अभी और कष्टदायक होगा वही नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि स्व0 नारायण दत्त तिवारी के अथक प्रयासों से प्रदेश में सिडकुल में बजाज ऑटो , टाटा समूह के मालिकों का कहना था कि हम स्व0 तिवारी जी का चेहरा देख प्रदेश में इन्वेस्टमेंट करने आए हैं लेकिन आज भाजपा में कोई ऐसा विश्वासपात्र चेहरा नहीं है जिसको देख प्रदेश में कोई भी इन्वेस्टमेंट करें।














