
मोहम्मद उस्मान अंसारी सितारगंज
2/2/2020


पंथ रतन बाबा हरबंश सिंह जी बाबा जी टहल सिंह जी चैरिटेबल अस्पताल नानकमत्ता साहिब के ६ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में

अस्पताल के संरक्षक डेरा कार सेवा बाबा बचन सिंह जी बाबा सुरेंद्र सिंह जी बाबा तरसेम सिंह जी बाबा श्याम सिंह जी के द्वारा अस्पताल में सुखमणि साहिब का पाठ कराया गया


जिसमें नानकमत्ता विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा दर्जा राज्यमंत्री राजवीर सिंह किसान आयोग अध्यक्ष राजपाल सिंह नगर पंचायत चेयरमैन प्रेम सिंह टुरना ,गुरुद्वारा प्रबंधक रणजीत सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख गुरजीत सिंह श्री गुरु नानक देव पी़.जी कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर सीता मेहता

विभाग अध्यक्ष डॉ इंदु वाला एवं समस्त स्टाफ श्री गुरुनानक एकेडमी के प्रधानाचार्य डॉ मनिंदर सिंह खालसा एवं समस्त स्टाफ अस्पताल प्रबंधक डॉक्टर अमृतपाल कौर
डॉ राम सिंह रंधावा ,दारा सिंह डॉक्टर सुभाष यादव, डॉक्टर निशा कारण,डॉक्टर देवेश कुमार पटेल ,डॉक्टर प्रभाकर गंगवार, डॉ मनीष मल्होत्रा, डॉक्टर प्रभात कुमार, प्रमोद कुमार, डॉ सुधा पाठक, निर्मल सिंह, सारा खान,

मनदीप कौर,भारती यादव, संगीता राणा, सिंपी, सुमनप्रीत, नीलू राणा,अर्चना,सावित्री राणा, नबी हुसैन,संजू राणा,शिवानी राणा,वैशाली राणा,ललिता,रामायण सिंह,छोटे लाल,वीना,सोनी,हिमांशु ,अनवरी एवं रंजीत कौर मौजूद रहे!
वही हमने पूछा डॉक्टरों से कि यहां गरीबों की कितनी सहायता होती है

उन्होंने बताया और हॉस्पिटल से ज्यादा सहायता हमारे यहां होती है अगर किसी मरीज के पास पैसे नहीं होते हैं तो भी उसका फ्री भी इलाज किया जाता है

