नारी शक्ति ,नारी सम्मान सेवा समिति का किया विस्तार
संवाददाता शाहिद अंसारी
प्रदेश के लीगल एडवाइजर के पद पर एडवोकेट फहीम बेग जीको मनोनीत किया| मीडिया से बातचीत करते हुए
नारी शक्ति नारी सम्मान सेवा समिति का विस्तार करते हुए यासमीन जहां ने बताया की आज एडवोकेट जी को देने के लिए फीस नहीं होती जिस कारण वह केस बीच में छोड़ देती हैं ओर हार कर बैठ जाती हैं गरीब महिलाओं और बेटियों की सबसे बड़ी समस्या यह होती है इस तरह से हजारों महिलाएं बेटियां बिना इंसाफ के रह जाती हैं इसे ध्यान में रखते हुए फहीम एडवोकेट जी को अपनी संस्था का लीगल एडवाइजर मनोनीत किया इसका एक मकसद यह है कि उन बेटियों को राहत मिलेगी जिन बेटियों के पास बिल्कुल फीस नहीं होती है मैं चाहती हूं कि हमारी संस्था में ऐसी महिलाएं आगे आए जो बीच में पैसे ना होने के कारण केस छोड़ देती हैं या केस ही नहीं करती क्योंकि कोर्ट कचहरी मैं जो खर्च होता है वह उनके बस का नहीं होता है मै ऐसी गरीब निम्न भर की बेटियां के लिए संस्था के दरवाजे खुले हैं वह आ सकती हैं बेधड़क उनका केस हमारे एडवोकेट जी फहीम बैग लड़ेंगे उन बेटियों को हौसला देना चाहती हूं कि अगर उन्हें कोई रास्ते में छेड़ता है या उन पर गंदे कमेंट
करता है तो प्लीज चुप ना बैठे हैं ऐसे लोगों को सबक सिखाना जरूरी हो गया है
तुरंत 112 नंबर डायल करें बेधड़क अपनी बात कहें किसी से डरने की हमें जरूरत नहीं है अगर आप में हौसला है तो कोई भी आपका बाल बांका नहीं कर सकता मैं बेटियों से अनुरोध करती हूं ओर महिलाओं से कि आगे आए और अपने अंदर की शक्ति को पहचाने अगर हम विरोध करेंगे आने वाली बेटियां हमारी हिम्मत जुटा पाएंगी अगर हम चुप रहेंगे तो सामने वाले गुंडों के हौसले बुलंद होंगे हमें अपने अंदर की शक्ति को पहचान कर इन गुंडों को सबक सिखाना है आजकल बेटियां पढ़ी-लिखी होने के बावजूद वे पारिवारिक माहौल तथा आसपास के वातावरण मां-बाप की इज्जत समाज की इज्जत के डर से कुछ नहीं कहती जिससे गुंडों बलात्कारियों के हौसले बुलंद होने लगे हैं है आप बहुत कुछ कर सकते हैं सिर्फ एक हिम्मत की जरूरतआपको आगे आना पड़ेगा अपने अंदर की शक्ति को पहचानना बहुत जरुरी है
