रिपोर्टर, अतुल अग्रवाल

हल्द्धानी में सफाई व्यवस्था,ड्रेनेज नालियों के रख रखाव एव शहर के पार्कों की बदहाली की नगर निगम कर रहा अनदेखी…
हल्द्वानी :- नगर निगम सभागार में नेता प्रतिपक्ष डॉ इन्दिरा हृदेश के जनप्रतिनिधि के रूप में कार्य करने वाले जीवन सिंह कार्की ने महानगर हल्द्वानी आबादी के हिसाब से क्षेत्रफल विकराल रूप धारण ले चुका है लेकिन सफाई व्यवस्था नालियों के रखरखाव ड्रेनेज व्यवस्था के लिए नगर निगम स्पष्ट नीति बनाने में असफल रहा है जबकि आम जनता का विश्वास था कि हल्द्वानी को नगर निगम का दर्जा मिलने के बाद उक्त व्यवस्था में व्यापक परिवर्तन आएगा लेकिन नगर निगम बनी लगभग साढ़े छै वर्षो से अधिक समय बीत जाने के बाबजूद भी हल्द्वानी नगर निगम हल्द्वानी की व्यवस्थाओं में अंतर नहीं कर पा रहा है यदि मंडी बाईपास रोड को उदाहरण के तौर पर देख लिया जाए तो स्वच्छता व हल्द्वानी की सफाई व्यवस्थाओं अभियान बदहाल स्थिति में तब्दील हो चुकी है जिससे आप आसानी से रूबरू हो सकते हैं जीवन कार्की के द्वारा अवगत कराया गया है मंडी बाईपास से मैदानी क्षेत्र से आने वाले सैलानियों, व्यापारियों का अन्य लोगों का हल्द्वानी के कुमाऊं द्वार में प्रवेश का एकमात्र मार्ग बना हुआ है बाईपास के किनारे गंदगी का ढेर की गंदगी हल्द्वानी के सैलानियों को लगातार कम कर रही है नालियों की बदहाल व ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है दूसरी ओर माननीय विधायक हल्द्वानी की इन्दिरा ह्रदेश के कार्यकाल के दौरान हल्द्वानी क्षेत्र का जो विकास कार्य किया गया है सभी कार्यों की देखभाल व रखरखाव करने की जिम्मेदारी नगर निगम की बनती है लेकिन नगर निगम के द्वारा सारी बातों को नजरअंदाज किया जा रहा है वही मान चुका है हल्द्वानी में आज भी गंदगी का अंबार नालियां बंद पड़ी हैं क्योंकि कुछ प्रतिशत तक सफाई की गई है आने वाले वक्त में महामारी डेंगू और मलेरिया अपने पैर पसार सकती है इन हालातों में नगर निगम के द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं इन बातों को ध्यान रखते हुए आज नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इन्दिरा हृदेश के जनप्रतिनिधि के रूप में हल्द्वानी में कार्य कर रहे जीवन सिंह कार्की के द्वारा एक लिखित पत्र नगर निगम मेयर डॉ जोगेन्द्र सिंह रौतेला को सौंपा गया आने वाले समय मे नगर निगम इस ओर क्या कार्यवाही करती है और गंदगी मुक्त बनाने में कितना सफल होती है।
