नाले के गंदे पानी से लोगों का जीना हुआ दुश्वार
रिपोर्टर यूसुफ वारसी
हल्द्वानी कब्रिस्तान की दीवार गिरने का डर है तो दूसरी और 11,000 के बी हाईटेंशन वोल्टेज वाले पावर हाउस में नाले का गंदा पानी घुसने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है लोगों का कहना था कि पावर हाउस की दीवार में नीचे जड़ से नाले का गंदा पानी पावर हाउस में घुस जाता है जिस वजह से बस्ती बालों में डर का माहौल बना हुआ है जो कि कभी भी एक बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है
और वहीं दूसरी और कबरिस्तान की बाउंड्री वॉल जोकि कुछ समय पहले ही लाखों रुपए खर्च करके बनवाई गई है जो कि इस बॉण्डरी की बुन्याद में जड़ से नीचे की और आपको जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे दिखाई देंगे जिस बजह से नाले का गंदा पानी कब्रिस्तान में घुस जाता है और कब्रो में भी भर जाता है जो कि सही नही है लोगो का कहना था के हमारे इस्लाम धर्म मे तो और मिट्टी के मुकाबले कब्रिस्तान की मिट्टी को हम पाक मानते हैं जो कि इस तरह की गंदगी को हम लोग बिल्कुल बर्दास्त नही करेंगे
और बॉण्डरी कि जड़ में पानी भरने से बॉण्डरी भी कभी भबिष्य में गिर सकती है जिसको लेकर लोगो मे काफी आक्रोस देखा गया लोगो का कहना था के नगर निगम के अधिकारी अगर समय रहते चाहें तो बह इस समस्या का समाधान कर सकते है जैसा के हमारे वार्ड पार्षद सकील अंसारी जी ने नगर निगम अधिकारियो को भी अबगत करा रखा है और नाले के बजट की फाइल भी लगा रखी है अब देखना यह है कि क्या यह फाइल यूं ही धूल चाटती रहेगी या फिर नगर निगम के अधिकारी जल्द लेते हैं
कोई फैसला नहीं तो हम क्षेत्र के लोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी स्वयं नगर निगम के अधिकारियों की होगी लोगों में आक्रोश इस कदर था के लोगों ने नगर निगम मुर्दाबाद नगर निगम मुर्दाबाद सफाई व्यवस्था ठीक करो जैसे नारे भी लगाए वार्ड पार्षद शकील अंसारी जी ने हमें बताया कि इस नाले की कंप्लेंट किए हुए मुझे लगभग 1 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है वार्ड पार्षद होने के नाते मेने वार्ड के नाले का प्रस्ताव नगर निगम को दे दिया है और नगर निगम द्वारा मेजरमेंट कराकर के जिसका बजट लगभग ₹62 लाख रुपये का बना है जो कि यह फाइल नगर निगम में लगभग 1 साल से पेंडिंग में पड़ी है
जिसको लेकर मैंने कई बार नगर निगम के मेयर जोगेंद्र रौतेला जी को याद दिलाया है उसके बावजूद भी मेरे वार्ड क्षेत्र के इस गंदे नाले की ओर नगर निगम के किसी भी अधिकारी का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है और यहां यह हाल है कि जो मकान इस नाले के बगल में बने हुए हैं जो की एक मकान की बुनियाद में नाले का पानी भरने से वह मकान भरा भर के जमींदोज हो गया था और उसके बाद एक हादसा और उत्तर उजाला का है जो नाले में पानी भरने से नाले के ऊपर जो लेंटर पड़ा है वह कुछ हद तक उखड़ चुका है उसके बावजूद भी नगर निगम नहीं दे रहा है कोई तवज्जो उन्होंने कहा यह जो कब्रिस्तान की जो बाउंड्री वाल है अभी कुछ समय पहले ही लाखों रुपए खर्च कर के बनी है वह भी एक दिन गिर जाएगी क्योंकि इस दीवार में नीचे की और जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं जिस वजह से नाले का गंदा पानी कब्रिस्तान में अंदर घुस जाता है और पुरानी टूटी फूटी कब्रो में घुस जाता है जो कि सही नहीं है उन्होंने कहा मैंने बार-बार नगर निगम के अधिकारियों को इस बात से भी अवगत कराया है उसके बावजूद भी इस और अधिकारियों द्वारा नहीं दिया जा रहा है कोई ध्यान साथ ही साथ यह भी बताया कि नगर निगम की इस लापरवाही से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है
जिसका जिम्मेदार स्वयं नगर निगम ही होगा साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि मेरे पास वार्ड के लोग बार-बार इस नाले की कम्पलेण्ड ले करके आते हैं अगर जल्द नगर निगम के अधिकारियों द्वारा नहीं लिया गया कोई निर्णय तो फिर मैं और मेरे क्षेत्र की जनता उग्र आंदोलन करेंगे जिसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ नगर निगम ही होगा वार्ड 32 से पारसद सकील अंसारी स्थानीय लोगों में मौजूद अफजाल गफ्फरी , नाज़िम गफ्फरी, बब्बू मियां ,रहमान अंसारी,जाफर गफ्फारी,आरिफ भाई,गुड्डू भाई,नन्ना भाई,नसीर अहमद, सहाना,जरीना,सायरा. जुमिया, बिलकिस आदि मौजूद थे
