
ब्यूरो मुस्तजर फारूकी कालाढूंगी
कालाढूंगी। लाख कोशिशों के बावजूद वन विभाग खनन माफिया पर लगाम नहीं लगा पा रहा है। निहाल नदी से लगातार खनन जारी है। हालांकि खनन का यह खेल दिन में कम अब रात को ज्यादा खेला जा रहा है। लेकिन वन विभाग ने शायद अब मान लिया है कि खनन पर रोक लगाना उनके बस में नहीं है। सूत्रों की माने तो यह खनन का खेल वन विभाग की मिलीभगत से किया जा रहा है। विभाग के उच्चधिकारियों को खनन की शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन विभाग आँखे मूंदे बैठा है विभाग द्वारा इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
निहाल नदी से मात्र एक ही टैक्टर ट्राली से प्रतिदिन कई चक्कर निकालकर पैसे न्यारे कर अबैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है।

खनन के खेल से लोगों की निगाहें हटाने के लिए माफिया रात के समय में निहाल नदी से रेत आर बी एम खंगाल रहे हैं और सीधे यहां के स्थानीय लोगो को टैक्टर ट्रॉली से रेता बेच रहे है। विभाग को पता होने के बाबजूद अवैध खनन की ट्रालियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।
बरसात में भले ही नदियों में बड़ी मात्रा में रेत जमा हो गया हो । हलद्वानी रामनगर मुख्य मार्ग से टैक्टर ट्रॉली गुजरती है बावजूद अधिकारियों की निगाह खनन माफिया पर नहीं पड़ रही। यही नहीं एक सप्ताह से प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से भी खनन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जो अधिकारियों की मंशा पर सवालिया निशान खड़े कर रही है।
