रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में आज 19 वे दिन भी प्राइवेट स्कूलों की फीस माफी के लिए धरना जारी रहा जिसमे आज पार्षद महेश चन्द्र क्रमिक अनशन पर बैठे, पार्षद महेश चन्द्र ने कहा कि आज 19 दिन इस आंदोलन को हो गए हैं पर अभी तक प्रशासन का कोई भी प्रतिनिधि सुध लेने नही आया है, जो आमजन के प्रति सरकार की गम्भीरता को दर्शाता है, इस दौरान धरना स्थल में नेता प्रतिपक्ष डॉ इन्दिरा हृद्देश भी अपना समर्थन देने पहुँची उन्होंने कहा कि यह आंदोलन आमजन की भावनाओं से जुड़ा है, लॉक डाउन से आम जन की कमर टूट चुकी हैं
सरकार को इस विषय पर गंभीरता दिखानी चाहिए, वही इन्दिरा के द्वारा कमिश्नर एवम ज़िलाधिकारी से फोन पर वार्ता की एवं नेता प्रतिपक्ष के द्वारा कहा गया कि स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के द्वारा जो जानकारी मुझे दी गई थी एक बार पुनः एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बुलाकर उनसे वार्ता की जाएगी जैसा की ज्ञात हो वर्ष 2019 में जो स्कूलों की फीस थी आज वही फीस ट्यूशन के नाम पर अभिभावकों से वसूला जा रहा है जोकि उचित नहीं है नेता प्रतिपक्ष का यह भी कहा गया कि कोरोना काल को देखते हुए जहां एक और लोगों के पास रोजगार नहीं है नौकरियां नहीं है कारोबार रही हैं ऐसे हालातों में अभिभावक हजारों रुपए ट्यूशन की फीस कैसे दे सकते हैं
स्कूल वालों को इस बात पर पुनः विचार करते हुए अभिभावकों को राहत देते हुए तत्काल फीस कम करने की ओर कदम उठाने चाहिए एवं धरना स्थल पर समाज के उच्च अधिकारियों के द्वारा मैडम नेता प्रतिपक्ष एक ज्ञापन सौंपा गया जापान में फीस माफी को लेकर बात कही गई नेता प्रतिपक्ष का कहना है
कि मैं इस विषय में प्रदेश के मुखिया से भी वार्ता कर जल्द से जल्द अभिभावकों की समस्या के समाधान के लिए वार्ता कर समाधान निकालने का प्रयास करूंगी कर अभिभावकों की बात रखी वही इन्दिरा हृद्देश ने रोहित कुमार एवम स्कूल एसोशिशियन के पदाधिकारियों के एक साथ वार्ता करने को भी कहा और जल्द ही फीस के मामले को सुलझाया जाये आज धरना स्थल में नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा हृद्देश,सुमित हृद्देश,मीना भट्ट,रोहित कुमार, हेमन्त शर्मा,रूमी वारसी,हाजी सुहेल अहमद सिद्दिकी आदि मौजूद थे।
